📍 India | Loading date & time... | ⬇️APP
🚨 Breaking News: Stay tuned for live updates on the latest national developments! 🚨 ×
PRESS POST INDIA Logo
Advertisement
Indian Press National News Station Live TV Politics Economy Sports Entertainment Tech Health Cricket
Advertisement
Ad

Web Series Aarya 3 का इंतजार जल्द होगा खत्म ddnewsportal.com

2 years ago 11
Advertisement

Web Series Aarya 3 का इंतजार जल्द होगा खत्म 

पार्ट थ्री में सुष्मिता सेन का दिखेगा धाकड़ अंदाज, जानिए क्या है कहानी...

वेब सीरीज के दीवानों के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। "गर्मी" ने तो आपने तन में गर्मी ला ही दी होगी लेकिन अब सुष्मिता सेन का धाकड़ अंदाज आपको रोमांचित कर देगा। सुष्मिता सेन की आर्या का थर्ड पार्ट का इंतजार करने वालों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 

Sushmita Sen Aarya 3: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज आर्या 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के साथ एक्ट्रेस ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रहा था। दो सक्सेसफुल पार्ट के बाद अब सीरीज का तीसरा पार्ट आ रहा है। जिसमे सुष्मिता का धाकड़ अंदाज दिखाई देगा।

दरअसल, आर्या 3 के मेकर्स ने 25 अप्रैल को सीरीज की अपडेट शेयर की है और एक्ट्रेस का एक जबरदस्त वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुष्मिता सेन का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस हाथ में तलवार लिए करतब दिखाते हुए नजर आ रही हैं और कह रही हैं- "एक जिंदगी, दोगुनी ताकत, अब तीसरे राउंड का समय आ गया है।"


बता दें कि साल 2020 में सुष्मिता सेन ने आर्या 2 के साथ में ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस लंबे ब्रेक के बाद किसी प्रोजेक्ट में नजर आई थीं। आर्या की कहानी और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को इम्प्रेस किया। जिसके बाद मेकर्स ने सीरीज का दूसरा सीजन लाने का फैसला किया। अब जल्द आर्या 3 भी आने वाली है। हाल ही में आर्या 3 का टीजर रिलीज किया गया था। आर्या के अब तक के सभी सीजन्स को राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है।

● ये है आर्या की कहानी- 

सीरीज की कहानी की बात करें तो ये आर्या सरीन नाम की मजबूत महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है। एक दिन अचानक आर्या के पति तेज सरीन (चंद्रचूड़ सिंह) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। जिसके बाद बौखलाई आर्या पति के मौत का बदला लेने की ठानती है और माफिया गैंग ज्वाइन कर लेती है। हालांकि, मिशन पर निकली आर्या अपने बच्चों की देखभाल करने से नहीं चूकती।

Read Entire Article